इंदौर । बावीसा ब्राह्मण समाज का युवकयुवती परिचय सम्मेलन रविवार को आनंदमयी आश्रम एमजीएम मेडीकल कॉलेज के पास आयोजित किया गया। इसमें 300 युवक-युवती प्रत्याशियों ने भाग लिया। आयोजकों के मुताबिक 5 रिश्ते तय हुए।
अध्यक्ष मंगेश जोशी और महासचिव विनोद पांडे ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में प्रदेश एवं देश के विभिन्न प्रांतों से युवक-युवतियों ने भाग लिया है। युवक-युवतियों नें अपनी योग्यताओं, पारिवारिक, शिक्षा, नौकरी, एवं अन्य अपने जीवन से जुड़ी हुई बातें बता कर बिना रूके पूरे आत्म विश्वास के साथ मंच पर आकर परिचय दिया।अपना व्यक्तिगत परिचय दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उच्च एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री, म.प्र शासन, माननीय श्री दीपक जोशी एवं विशेष अतिथि श्री एस के जोशी (प्राचार्य विद्यासागर, इंदौर), प्रो. श्रीधर मुंशी (संयोजक अशा ट्रस्ट) , श्री सुरेंद्र शुक्ला (संगठन महामंत्री केंद्रीय कार्यकारिणी), श्रीमती इंदुमती त्रिवेदी (कार्यवाहक अध्यक्ष महिला केंद्रीय कार्यकारिणी) कि उपस्थिति मे हुआ।
इस परिचय सम्मेलन में बावीसा समाज इंदौर के सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर सुबह से शाम तक समाजजनो कि सेवा एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहें। अतिथियों का स्वागत बावीसा समाज इंदौर के अध्यक्ष श्री मंगेश जोशी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नें “चयन पत्रिका -३” का विमोचन किया एवं समाज स्वजनो द्वारा किये जा रहे सकारात्मक प्रयासो को सराहा एवं आयोजाको को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम एवं चयन पत्रिका के संदर्भ में अतिथियों ने अपने विचार रखे व संयोजको की भुरी-भुरी प्रशंसा की।
सम्मेलन में पंजीयन कराने वालों को विवाहर योग्य युवक-युवतियों एवं स्वजनो को चयन-३ पत्रिका नि:शुल्क दी गई। कार्याकार्म का समाज आयोजन में निम्नलिखित कार्यकर्ताओं का योगदान रहा ।
कार्यक्रम का संचालन श्री संजय जोशी ने किया। सम्मेलन में करीब 5 संबंध भी स्थापित हुए। देश के विभिन्न क्षेत्रों एवं प्रांतों से आएं इस सम्मेलन में समाज के विशिष्ठ समाजजनों का सम्मेलन में सम्मान भी किया गया।