पोलय कलां, शाजापुर, म.प्र. 1 फरवरी 2013, अखिल भारतीय बावीसा ब्राह्मण समाज एवं सामूहिक विवाह समिति द्वारा आयोजित तेरहवाँ (13 वाँ) सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ, जहाँ 11 जोड़ों ने अग्नि के समक्ष जन्म-जन्मान्तर तक साथ देने की कसम खायी|
कार्यक्रम में इंदौर बावीसा ब्राह्मण समाज के सचिव श्री मनोज व्यास सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देने के लिए इंदौर, धार, शाजापुर, सीहोर, देवास, हरदा, बदनावर, एवं अन्य स्थनों से जोड़े एवं बावीसा ब्राह्मण समाज के लगभग 3000 अतिथि / सदस्यगण शामिल हुए।
बावीसा ब्राह्मण समाज, पोलाय कलां द्वारा आयोजित उक्त सामूहिक विवाह पोलाय कलां श्री मांगलिक भवन, बस स्टैंड, कलन में पंडित श्यामलाल जी व्यास के आचार्यावत में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि म.प्र. के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सदस्य श्री कैलाश चन्द्र जी जोशी ने नवदम्पत्तियो को आशीर्वाद दिया एवं आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।